क्या वर्तमान में एक सच्चा ज्योतिष शास्त्री कहीं उपलब्ध हो सकता है?
एक नहीं अनेकों सच्चे ज्योतिष शास्त्री है आज भी तो अपने अपने क्षेत्र में ज्योतिष शास्त्रों के शोध, अध्ययन, में लगे है। हमारा भी एक बहुत बड़ा ग्रुप है जो सरकारी ओरिएण्टल लाइब्रेरी से प्राप्त पांडुलिपियों पर शोध करता है, उनसे ज्योतीष ज्ञान के मोती निकलता है। संस्कृत भाषा, तमिल भाषा के विद्वान्, ब्राह्मी व् शारदा लिपि के विद्वान्, सभी मिलकर उन पांडुलिपियों पर ष्पद्ध करते है। पर आपने कहा "उपलब्ध हो" यह नहीं समझ पाया मैं।
भूतकाल हो याँ वर्तमान काल जो चल रहा है इसमें कोई ज्योतिषी नही बल्कि एक ही ग्रन्थ ही ऐसा प्रमाणिक ग्रन्थ है जो कि सभी समस्याओं का समाधान करता है और वो है श्रीमद्भगवद्गीता जो कि स्वयम भगवान श्री कृष्ण जी के श्रीमुख से उच्चारित हुआ है और भगवान जी ने स्वयम गीता में कहा है कि अर्जुन मैं भूतकाल वर्तमानकाल ओर भविष्यकाल को सम्पूर्णतया जानता हूँ तो फिर उन्ही पर भरोसा ओर आस्था रखो याँ जिसे आप अपना इष्ट मानते हो उनपर ही भरोसा रखो क्योंकि भगवद्गीता में समस्त समस्याओं का समाधान है और कीमत भी कुछ नही मात्र 50 इन 100 रुपये ,ओर किसी भी ज्योतिषी के पास जाओ तो फीस ही उनकी 2100 ,3100,4100,याँ 5100 से शुरू होती है इसलिए अपने पुरुषार्थ ओर भगवान पर ही आस्था रखनी चाहिए,